Ayurveda - Har Sringar ke Fayde
हरसिंगार के औषधीय गुण, लाभ व नुकसान - Harsingar Medicinal Uses, Benefits and Side effects in Hindi
हरसिंगार एक दिव्य वृक्ष माना जाता है। हरसिंगार या हरिश्रृंगार का पुष्प भगवान हरि के श्रृंगार एवं पूजन में प्रयोग किया जाता है। इसलिए इस मनमोहक व सुगंधित पुष्प को 'हरसिंगार' के नाम से जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि श्री भगवान कृष्ण इस दिव्य वृक्ष को स्वर्ग से धरती पर लाए थे। हरिवंश-पुराण के अनुसार, यह दिव्य वृक्ष इच्छापूरक भी है। यह पारिजात के नाम से भी प्रसिद्ध है और प्रेमियों के हृदय में इसका एक ख़ास स्थान है। इसके इस नाम के पीछे एक पौराणिक कथा है, जिसके अनुसार पारिजात नामक एक राजकुमारी को सूर्य देवता से प्रेम हो गया परन्तु सूर्य देवता द्वारा उसके प्रेम को स्वीकृति ना मिलने पर उसने निराश हो कर अपने प्राण त्याग दिए । जिस स्थान पर राजकुमारी को जलाया गया उसी पावन भूमि की कोख से पारिजात वृक्ष का जन्म हुआ। इसीलिए इसके पुष्प केवल रात्रि में सूर्यास्त के बाद ही खिलते है और पूर्ण रात्रि अपनी मनोहर सुगंध से पृथ्वी को प्रलोभिक कर सूर्योदय के साथ अपने तन से विलग हो ज़मीन पर झड़ जातें हैं। इसलिए इसे "रात की रानी" भी कहा जाता है। शेफालिका, शिवली, मल्लिका तथा स्वर्णमल्लिका इसके कुछ अन्य नाम है। यह दिव्य पौधा केवल आस्था का ही प्रतीक नहीं है, अपितु यह एक औषधीय पौधा भी है। इसका पुष्प सेहत के लिए अत्यंत फलदायी होता है, इसके लाभ निम्नलिखित हैं:-
- हरसिंगार के औषधीय गुण व लाभ - Harsingar ke Fayde in Hindi
- रक्त को साफ करने हेतु हरसिंगार के फायदे - Harsingar for Blood Detoxification in Hindi
- गठिया रोग का घरेलू उपचार है हरसिंगार - Harsingar for Arthritis in Hindi
- घाव का इलाज है हरसिंगार - Heal Wounds with Harsingar in Hindi
- हरसिंगार अस्थि-भंग में लाभप्रद - Harsingar Beneficial in Fractures in Hindi
- हरसिंगार का लाभ है गृध्रसी रोग में - Harsingar for Sciatica in Hindi
- बवासीर की अचूक दवा है हरसिंगार - Piles Treatment with Harsingar in Hindi
- हृदय रोग के उपचार में हरसिंगार से लाभ - Harsingar Benefits for Healthy Heart in Hindi
- हरसिंगार का औषधीय गुण दे ज्वर से आराम - Medicinal Use of Harsingar for Fever in Hindi
- सूखी खाँसी का घरेलू उपाय है हरसिंगार - Dry Cough Remedy is Harsingar in Hindi
- हरसिंगार का उपयोग दे त्वचा संबंधित विकारों से छुटकारा - Harsingar Leaves Benefits for Skin Disorders in Hindi
- हरसिंगार का उपयोग लंबे व मज़बूत बालों के लिए - Harsingar for Hair in Hindi
- मधुमेह का घरेलू उपचार है हरसिंगार का पेड़ - Harsingar for Diabetes in Hindi
- पाचन शक्ति बढ़ाने का उपाय है हरसिंगार - Benefits for Harsingar for Digestion in Hindi
- महिलाओं के लिए स्वास्थ्य-वर्धक है हरसिंगार का फूल - Harsingar for Women Health in Hindi
- मलेरिया की दवा है हरसिंगार - Harsingar Medicinal Use for Malaria in Hindi
- तनाव को दूर करने का उपाय है हरसिंगार - Harsingar Medicinal Use for Stress in Hindi
- हरसिंगार के नुकसान - Harsingar ke Nuksan in Hindi
- रक्त को साफ करने हेतु हरसिंगार के फायदे - Harsingar for Blood Detoxification in Hindi
- गठिया रोग का घरेलू उपचार है हरसिंगार - Harsingar for Arthritis in Hindi
- घाव का इलाज है हरसिंगार - Heal Wounds with Harsingar in Hindi
- हरसिंगार अस्थि-भंग में लाभप्रद - Harsingar Beneficial in Fractures in Hindi
- हरसिंगार का लाभ है गृध्रसी रोग में - Harsingar for Sciatica in Hindi
- बवासीर की अचूक दवा है हरसिंगार - Piles Treatment with Harsingar in Hindi
- हृदय रोग के उपचार में हरसिंगार से लाभ - Harsingar Benefits for Healthy Heart in Hindi
- हरसिंगार का औषधीय गुण दे ज्वर से आराम - Medicinal Use of Harsingar for Fever in Hindi
- सूखी खाँसी का घरेलू उपाय है हरसिंगार - Dry Cough Remedy is Harsingar in Hindi
- हरसिंगार का उपयोग दे त्वचा संबंधित विकारों से छुटकारा - Harsingar Leaves Benefits for Skin Disorders in Hindi
- हरसिंगार का उपयोग लंबे व मज़बूत बालों के लिए - Harsingar for Hair in Hindi
- मधुमेह का घरेलू उपचार है हरसिंगार का पेड़ - Harsingar for Diabetes in Hindi
- पाचन शक्ति बढ़ाने का उपाय है हरसिंगार - Benefits for Harsingar for Digestion in Hindi
- महिलाओं के लिए स्वास्थ्य-वर्धक है हरसिंगार का फूल - Harsingar for Women Health in Hindi
- मलेरिया की दवा है हरसिंगार - Harsingar Medicinal Use for Malaria in Hindi
- तनाव को दूर करने का उपाय है हरसिंगार - Harsingar Medicinal Use for Stress in Hindi
रक्त को साफ करने हेतु हरसिंगार के फायदे - Harsingar for Blood Detoxification in Hindi
यह पवित्र औषधी रक्त में से सभी कीटनाशक प्रदार्थों का विनाश कर, रक्त को स्वच्छ करने का कार्य करती है। इसके पत्तों का जूस पीने से ना केवल रक्त साफ होता है अपितु रक्त-संबंधी विकारों का भी विनाश होता है।
गठिया रोग का घरेलू उपचार है हरसिंगार - Harsingar for Arthritis in Hindi
हरसिंगार के पत्तों, पुष्पों व टहनियों का मिश्रित रस रोज़ पीने से जोड़ों के दर्द व सूजन से राहत मिलती है। इसके पुष्पों का लेप जोड़ों पर लगाने से सूजन पर काफ़ी असर पड़ता है।
(और पढ़ें – गठिया रोग का इलाज हैं यह 10 जड़ीबूटियां)
घाव का इलाज है हरसिंगार - Heal Wounds with Harsingar in Hindi
इसके पत्तों का लेप घाव पर लगाने से घाव थोड़े ही समय में भर जाते हैं।
हरसिंगार अस्थि-भंग में लाभप्रद - Harsingar Beneficial in Fractures in Hindi
हरसिंगार के लेप को टूटी हुई हड्डियों पर लगाकर उसे कपड़े से कसकर बाँधने से ना केवल हड्डियाँ जोड़ने में सहायता मिलती है, अपितु यह उन्हें और मज़बूत बनाता है और दर्द भी कम करता है।
हरसिंगार का लाभ है गृध्रसी रोग में - Harsingar for Sciatica in Hindi
इसके सूखे पत्तें का चूर्ण पानी के साथ सुबह-शाम लेने से गृध्रसी के दर्द से राहत मिलती है।
बवासीर की अचूक दवा है हरसिंगार - Piles Treatment with Harsingar in Hindi
हरसिंगार के बीज बवासीर का एक अचूक उपाय है। प्रतिदिन इसके बीज का सेवन करने से आंत्र निकासी (bowel evacuation) में सहायता मिलती है और थोड़े से वक्त में बवासीर जैसी गंभीर दर्दनाक बीमारी से छुटकारा मिल जाता है।
(और पढ़ें – योग से पाइए बवासीर (पाइल्स) की समस्या से निजात)
हृदय रोग के उपचार में हरसिंगार से लाभ - Harsingar Benefits for Healthy Heart in Hindi
इसके ताज़ा फूलों के रस का सेवन करने से हृदय रोग मानव शरीर से मीलों दूर चला जाता है। हरसिंगार का पुष्प आमतौर पर सितंबर-नवंबर माह में खिलता है।
(और पढ़ें – उच्च रक्तचाप के लिए घरेलू उपचार)
हरसिंगार का औषधीय गुण दे ज्वर से आराम - Medicinal Use of Harsingar for Fever in Hindi
चाहे बुखार कितना ही पुराना क्यूँ ना हो, हरसिंगार के पत्तों का रस पीने से वह जड़ से ख़त्म हो जाता है।
(और पढ़ें – बुखार का इलाज)
सूखी खाँसी का घरेलू उपाय है हरसिंगार - Dry Cough Remedy is Harsingar in Hindi
यदि आप सूखी खाँसी से परेशान है तो इसके पत्तों के रस का शहद के साथ सेवन करें।
(और पढ़ें – सिर्फ दस मिनट में कफ और खांसी से पाएं छुटकारा)
हरसिंगार का उपयोग दे त्वचा संबंधित विकारों से छुटकारा - Harsingar Leaves Benefits for Skin Disorders in Hindi
हरसिंगार का तेल त्वचा संबंधित विकारों के लिए बहुत उपयोगी है। यह दाग-धब्बों को भी मिटाता है और त्वचा को चमकदार बनाता है। इसके पत्तों का लेप भी त्वचा पर लगाया जा सकता है। इसका फेस-पैक चहरे पर लगाने से रंग साफ होता है।
(और पढ़ें – चेहरे के काले दाग धब्बे हटाने का उपाय)
हरसिंगार का उपयोग लंबे व मज़बूत बालों के लिए - Harsingar for Hair in Hindi
हरसिंगार के सुगंधित पुष्पों का रस पीने से बाल मज़बूत व लंबें होते हैं। यह सफेद व टूटते बालों का शत्रु है और सूखे व बेजान बालों को पोषित कर उन्हें लंबे, चमकदार व घने बनाता है। यह रूसी का भी एक प्रभावी उपचार है।
(और पढ़ें – बालों से रूसी हटाने के उपाय)
मधुमेह का घरेलू उपचार है हरसिंगार का पेड़ - Harsingar for Diabetes in Hindi
इस मधुमय पेड़ के पत्तों का रस मधुमेह का भी एक प्रबल उपचार है। इसके पत्तों के रस का सेवन करने से रक्त में शर्करा का स्तर स्वस्थ रहता है और मधुमेह में सुधार आता है।
(और पढ़ें – मधुमेह रोगियों के लिए रागी से बनें व्यंजन)
पाचन शक्ति बढ़ाने का उपाय है हरसिंगार - Benefits for Harsingar for Digestion in Hindi
हरसिंगार के पत्तो का जूस पीने से ना केवल पाचन शक्ति में सुधार आता है, अपितु आंत के कीड़ों (Intestinal worms) का भी नाश होता है जिससे पाचन शक्ति बेहतर होती है
(और पढ़ें – गेंदे के फूल के फायदे पाचन समस्या में)
महिलाओं के लिए स्वास्थ्य-वर्धक है हरसिंगार का फूल - Harsingar for Women Health in Hindi
हरसिंगार पुष्प की कलियों का सेवन यदि काली-मिर्च के साथ किया जाए तो स्त्री-संबंधित रोगों पर सकारात्मक असर पड़ता है।
मलेरिया की दवा है हरसिंगार - Harsingar Medicinal Use for Malaria in Hindi
हरसिंगार के पत्तों के जूस में मलेरिया जैसे गंभीर विकार से लड़ने की भी क्षमता है।
(और पढ़ें – मलेरिया के घरेलू उपचार)
तनाव को दूर करने का उपाय है हरसिंगार - Harsingar Medicinal Use for Stress in Hindi
मात्र इसकी सुगंध सूंघने से मन प्रफुल्लित हो उठता है और सारे तनाव दूर हो जातें है। इसकी जादुई महक नकारात्मक सोच को भी दूर रखती है।
(और पढ़ें – तनाव से राहत के लिए योग)
हरसिंगार के नुकसान - Harsingar ke Nuksan in Hindi
इस दिव्य वृक्ष के कोई ज्ञात दुष्प्रभाव नहीं हैं। आप इसे अपने घर के आँगन में भी उगा सकते हैं जिससे ना केवल आपका घर सुगंधित हो उठेगा और जीवन में खुशहाली छा जाएगी अपितु आपका शरीर भी रोग एवं तनाव-मुक्त रहेगा।
हरसिंगार या पारिजात को एक शुभ और इच्छ पूर्ति करने वाला पेड़ माना जाता है, जिसे भगवान कृष्ण द्वारा स्वर्ग से पृथ्वी पर लाया गया था। धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण होने के अलावा यह औषधीय गुणों का भी खजाना है। यह बालों, त्वचा, हृदय, हड्डियों तथा रक्त के लिए बहुत लाभप्रद है और सबसे बड़ी खूबी तो यह है कि इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं हैं। इसका उपयोग विभिन्न विकारों और बीमारियों, जैसे — गठिया, कटिस्नायुशूल (साइटिका), हड्डी में फ्रैक्चर, त्वचा रोग, बवासीर, बुखार, डेंगू, मलेरिया, शुष्क खाँसी, मधुमेह आदि का इलाज करने के लिए किया जाता है। हरसिंगार महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है। यह तनाव को खत्म करता है और एक स्वस्थ व सुखी जीवन जीने में मदद करता है। यहाँ तक कि इसकी मनमोहक खुशबू में सभी नकारात्मक विचारों को दूर करने और शरीर को सकारात्मक ऊर्जा से भरने की शक्ति होती है। आप भी अपने घर में ऐसे विविध औषधीय गुणों वाले पेड़ लगा सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं।
https://www.myupchar.com/tips/harsingar-medicinal-uses-benefits-and-side-effects-in-hindi/
Comments
Post a Comment