हमारी वनस्पति - माई तुलसी

* Myतुलसी जी तुलसी,वर्ल्ड की बेस्ट तुलसी* 🌿
* पांच प्रकार की तुलसी व अदरक को मिलाकर विधि द्वारा अर्क निकाल कर शुभ तुलसी जी का निर्माण किया गया है,
*यह संसार की एक बेहतरीन एंटी-ऑक्सीडेंट , एंटी- बैक्टीरियल, एंटी- वायरल , एंटी- फ्लू, एंटी- बायोटिक , एंटी-इफ्लेमेन्ट्री व एंटी - डिजीज है.

१. 🌿Myतुलसी की एक बून्द एक ग्लास पानी में या दो बून्द एक लीटर पानी में डाल कर उस जल को पीना चाहिए। इसमें पेयजल विषाणु और रोगाणुओ से मुक्त होकर स्वास्तवर्धक पेय हो जाता है.
२. 🌿Myतुलसी २०० से अधिक रोगो में लाभदायक है. जैसे के फ्लू , स्वाइन फ्लू, डेंगू , जुखाम , खासी , प्लेग, मलेरिया , जोड़ो का दर्द, मोटापा, ब्लड प्रेशर , शुगर, एलर्जी , पेट के कीड़ो , हेपेटाइटिस , जलन, मूत्र सम्बन्धी रोग, गठिया , दम, मरोड़, बवासीर , अतिसार, आँख का दर्द , दाद खाज खुजली, सर दर्द, पायरिया नकसीर, फेफड़ो सूजन, अल्सर , वीर्य की कमी, हार्ट ब्लोकेज आदि.
३. 🌿Myतुलसी एक बेहतरीन विष नाशक तथा शरीर के विष (toxins ) को बहार निकलती है.
४. 🌿Myतुलसी स्मरण शक्ति को बढ़ाता है.!
५. 🌿Myतुलसी शरीर के लाल रक्त सेल्स (Haemoglobin) को बढ़ने में अत्यंत सहायक है.
६. 🌿Myतुलसी भोजन के बाद एक बूँद सेवन करने से पेट सम्बन्धी बीमारिया ठीक होती हैं।
७. 🌿Myतुलसी के ४-५ बुँदे पीने से महिलाओ को गर्भावस्था में बार बार होने वाली उलटी के शिकायत ठीक हो जाती है.
८. आग के जलने व किसी जहरीले कीड़े के कांटने से 🌿तुलसी को लगाने से विशेष रहत मिलती है ।
९. दमा व खासी में 🌿तुलसी के दो बुँदे थोड़े से अदरक के रास तथा शहद के साथ मिलकर सुबह - दोपहर - श्याम सेवन करे.यहां शाप एवं मार्ट आपको शुभ तुलसी जी दे रहा है जिसने बेहतरीन अदरक का रस मिलाकर तैयार किया गया है!
१०. यदि मुँह में से किसी प्रकार की दुर्गन्ध आती हो तो 🌿तुलसी के एक बुँदे मुँह में दाल ले दुर्गन्ध तुरंत दूर हो जाएगी.
११. दांत का दर्द, दांत में कीड़ा लगना , मसूड़ों में खून आना 🌿तुलसी के ४ -५ बुँदे पानी में डालकर कुल्ला करना चाहिए.
१२. कान का दर्द, कण का बहना, तुलसी हल्का गरम करके एक -एक बूंद कान में टपकाए। नाक में पिनूस रोग हॉट जाता है, इसके अतिरिक्त फोड़े - फुंसिया भी निकल आती है, दोनों रोगो में बहोत तकलीफ होती है! 🌿तुलसी को हल्का सा गरम करके एक - एक बूंद नाक में टपकाए.
१३ .गले में दर्द, गले व मुँह में छाले , आवाज़ बैठ जाना 🌿तुलसी के ४ -५ बुँदे गरम पानी में डालकर कुल्ला करना चाहिए!
१४ सर दर्द, बाल क्हाड्णा, बाल सफ़ेद होना व सिकरी 🌿तुलसी की ८ -१० मि.ली। हेयर आयल के साथ मिलाकर सर, माथे तथा कनपटियो पर लगाये .
१५. 🌿तुलसी के ८-१० बुँदे मिलकर शरीर में मलकर रात्रि में सोये , मछर नहीं काटेंगे.
१६. कूलर के पानी में 🌿तुलसी के ८-१० बुँदे डालने से सारा घर विषाणु और रोगाणु से मुक्त हो जाता है, तथा मक्खी - मच्छर भी घर से भाग जाते है .
१७ .जुएं व लिखे 🌿तुलसी और नीमू का रास सामान मात्रा में मिलाकर सर के बालो में अच्छे तरह से लगाये! ३-४ घंटे तक लगा रहने दे। और फिर धोये अथवा रात्रि को लगाकर सुबह सर धोए।। जुएं व लिखे मर जाएगी.
१८. त्वचा की समस्या में निम्बू रास के साथ 🌿तुलसी के ४-५ बुँदे डालकर प्रयोग करे.
१९. 🌿तुलसी में सुन्दर और निरोग बनाने की शक्ति है। यह त्वचा का कायाकल्प कर देती है. यह शरीर के खून को साफ करके शरीर को चमकीला बनती है .
२० 🌿तुलसी की दो बुँदे किसी भी अच्छी क्रीम में मिलाकर चेहरे पर सुबह व रात को सोते समय लगाने पर त्वचा सुन्दर व कोमल हो जाती है तथा चेहरे से प्रत्येक प्रकार के काले धन्ने , छयीअन , कील मुँहासे व झुरिया नष्ट हो जाती है.
२१. सफ़ेद दाग ; १० मि.लि. तेल व नारियल के तेल में २० बुँदे 🌿तुलसी डालकर सुबह व रात सोने से पहले अच्छी तरह से मले.
२२.🌿तुलसी के नियमित उपयोग से कोलेस्ट्रोल का स्तर कम होने लगता है, रक्त के थक्के जमने कम हो जाते है, व हार्ट अटैक और कोलेस्ट्रोल रोकथाम हो जाती है.
२३. 🌿तुलसी को किसी भी अच्छी क्रीम में मिलाकर लगाने से प्रसव के बाद पेट पर बनने वाले लाइने ( स्ट्रेच मार्क्स ) दूर हो जाते है।
MYतुलसी जी अपनाये निरोगी जीवन पाये
Presented by
My Recharge Pvt LTD

SANDEEP KUMAR Lucknow

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Comments

Popular posts from this blog

AYURVED - लौकी खाने और लौकी का जूस पीने के बेहतरीन फायदे – Lauki ka juice peen ke fayde aur nuksan

Ayurveda - Safed Musli Ke Fayde

Ayurveda - Har Sringar ke Fayde